IPL 2023: जीत के बावजूद नाखुश हैं केएल राहुल, बल्लेबाजी को लेकर जाहिर की निराशा
RCB vs LSG: लखनऊ सुपर सुपर किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने अपनी बैटिंग को लेकर निराशा प्रकट की है. बैंगलोर के खिलाफ मैच में वह 18 रन बनाकर आउट हुए.
IPL 2023, KL Rahul On His Batting: आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. यह इस सीजन के सबसे रोमांचक मैचों में से एक था. आखिरी गेंद तक यह निश्चित नहीं हो रहा था कि मैच कौन जीतेगा? इस सांसें थाम ने देने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर किंग्स की टीम बाजी मारने में सफल रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 212 रन बनाए. जीत के लिए 213 रन का टारगेट लखनऊ ने 9 विकेट के नुकसान पर मैच की आखिरी गेंद पर पूरा कर लिया. कप्तान केएल राहुल ने जीत के बाद अपनी बैटिंग को लेकर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैं रन बनाना चाहता हूं.
रन बनाना चाहते हैं केएल राहुल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली जीत के बाद केएल राहुल खुश दिखे लेकिन अपनी बैटिंग को लेकर निराशा जाहिर की. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय जीत है. मेरा मतलब चिन्नास्वामी स्टेडियम यहां मैं बड़ा हुआ हूं. मुझे लगता है यहां सबसे ज्यादा बार आखिरी गेंद पर मैच खत्म हुआ है. हम 200 से ज्यादा रन का पीछा कर रहे थे. हमें पता था की मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. लेकिन कभी-कभी जब आप ऐसा करते हैं तो विकेट खो देते हैं. लखनऊ ने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन पूरन और स्टोइनिस ने जिस तरह से खेला उनकी वजह से हमारे पास 2 अंक हैं'.
इस दौरान केएल राहुल ने कहा, 'मैं रन बनाना चाहता हूं. मैं अपने स्ट्राइक रेट को ऊपर लाना चाहता हूं. हमने लखनऊ के लिए दो मैच मुश्किल पिचों पर खेले हैं. इस मैच में हमने तीन विकेट जल्दी गंवाए जिसके चलते मैं धीमा हो गया था. मैं अंत तक क्रीज पर रुकना चाहता था और निकोलस पूरन के साथ खेलना चाहता था. नंबर 5, 6 और 7 पर बैटिंग करना सबसे मुश्किल काम है. इसी नंबर पर मैच जीते-हारे जाते हैं. हमें मार्क स्टोइनिस और निकोलस पूरन की ताकत का अंदाजा है. अब उस लिस्ट में आयुष बदोनी शामिल हो गए हैं. बदोनी भी मैच फिनिश करना सीख रहे हैं'.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: लखनऊ की जीत के बाद आपा खो बैठे गौतम गंभीर, वायरल हुआ LSG के मेंटोर का रिएक्शन, देखें Video