IPL 2023, LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में इस सीजन का 63वां लीग मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर बनाया है. लखनऊ की तरफ से कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 49 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गेंदबाजी में मुंबई के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने 2 विकेट अपने नाम किए.
लखनऊ की शुरुआत हुई बेहद खराब, 35 के स्कोर पर गंवा दिए थे 3 विकेट
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ की तरफ से एक नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर देखने को मिली जिसमें क्विंटन डी कॉक के साथ दीपक हुड्डा मैदान पर उतरे. यह जोड़ी बिल्कुल भी सफल नहीं रही और लखनऊ को 12 के स्कोर पर पहला झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा जो 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
12 के स्कोर पर ही लखनऊ को दूसरा झटका प्रेरक मांकड के रूप में लगा जो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. यहां से क्विंटन डी कॉक और क्रुणाल पांड्या के बीच में तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 23 रनों की साझेदारी देखने को मिली. 35 के स्कोर पर लखनऊ की टीम ने क्विंटन डी कॉक के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया. डी कॉक को 16 के निजी स्कोर पर पीयूष चावला ने अपना शिकार बनाया.
क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने संभाली लखनऊ की पारी
35 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी को कप्तान क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी ने मिलकर संभाला. दोनों ने 10 ओवरों का खेल खत्म होने पर स्कोर को 68 रनों तक पहुंचा दिया था. दोनों ने मिलकर यहां से रन गति को बढ़ाना भी शुरू किया जिसमें क्रुणाल पांड्या अधिक आक्रामक दिखाई दिए. दोनों ने मिलकर 15 ओवरों का खेल खत्म होने पर टीम का स्कोर 108 रनों तक पहुंचा दिया था.
क्रुणाल पांड्या हुए रिटायर हर्ट, स्टोइनिस को मिला पूरन का साथ
बल्लेबाजी के समय कुछ तकलीफ होने की वजह से क्रुणाल पांड्या 49 के स्कोर पर खुद को रिटायर हर्ट कर लिया. क्रुणाल और स्टोइनिस के बीच में चौथे विकेट के लिए 59 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इसके बाद स्टोइनिस को निकोलस पूरन का साथ मिला. मार्कस स्टोइनिस ने इस मुकाबले में 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लखनऊ की टीम ने पारी के 18वें ओवर में कुल 24 रन बटोरे. इसके बाद 19वें ओवर में 15 रन बनाए. लखनऊ की टीम आखिरी ओवर में 15 रन बनाने में कामयाब रही.
मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन के बीच में 5वें विकेट के लिए सिर्फ 24 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी देखने को मिली. लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों का खेल खत्म होने पर 3 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर बनाया. मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से 47 गेंदों में 89 रनों की पारी निकली. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में जेसन बेहरनडार्फ ने 2 जबकि पीयूष चावला ने 1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: पीयूष चावला का बयान, कहा- पिछले सीजन कमेन्ट्री कर रहा था, लेकिन मेरा बेटा...