Krunal Pandya Viral Video: आज आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad) की टीमें आमने-सामने हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने मैच जीतने के लिए 122 रनों का लक्ष्य है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए स्पिनर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. क्रुणाल पांड्या ने अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) और कप्तान एडन मार्करम को लगातार गेंदों पर आउट किया.


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


बहरहाल, सोशल मीडिया पर क्रुणाल पांड्या के अनमोलप्रीत सिंह और कप्तान एडन मार्करम को लगातार गेंदों पर आउट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, क्रुणाल पांड्या की दोनों गेंदें पिच होने के बाद जबरदस्त तरीके से घूमी. जिसके बाद अनमोलप्रीत सिंह और एडन मार्करम को पवैलियन लौटना पड़ा. क्रुणाल पांड्या ने अनमोलप्रीत सिंह को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. जबकि एडन मार्करम को गिल्लियां बिखेर दीं. आईपीएल के ऑफिशियल सोशल मीडिया यूजर्स से वीडियो को शेयर किया गया है. सोशल मीडिया फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ऐसा रहा लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाजों का हाल


लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के गेंदबाजों की बात करें तो क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. जबकि यश ठाकुर (Yash Thakur) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को 1-1 कामयाबी मिली. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad)  के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. जबकि ओपनर अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने 31 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


Amit Mishra in IPL: लखनऊ की टीम से अमित मिश्रा को मिला डेब्यू का मौका, साल 2021 में खेला था पिछला IPL मुकाबला