Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम का हिस्सा ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स का लगातार विस्फोटक अंदाज देखने को मिल रहा है. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में काइल मेयर्स ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस मुकाबले में मेयर्स 24 गेंदों में 54 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद कगिसो रबाडा का शिकार बने. इस सीजन मेयर्स पावरप्ले में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं.


इस सीजन में पावर प्ले में सर्वाधिक स्कोर को लेकर बात की जाए तो उसमें काइल मेयर्स 54 के बाद जॉस बटलर 54, काइल मेयर्स 53, अजिंक्य रहाणे 53 और जेसन रॉय 48 रनों की पारियां शामिल हैं.


पंजाब किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ इस मैच टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद लोकेश राहुल और काइल मेयर्स की जोड़ी मैदान पर कुछ अलग ही इरादे के साथ बल्लेबाजी करने उतरी. मेयर्स को पारी के पहले ओवर में सिर्फ 1 गेंद खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसपर 1 रन लेकर दूसरे छोर पर चले गए.


काइल मेयर्स ने पारी के दूसरे ओवर की शुरुआत चौके के साथ की और अर्शदीप सिंह के इस ओवर में उन्होंने कुल 4 चौके लगाकर अपनी पारी को रफ्तार देने का काम किया. मेयर्स के बल्ले से पारी के तीसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का देखने को मिला. लखनऊ की टीम ने 3 ओवरों के खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए थे.


लोकेश राहुल के 12 रन बनाकर आउट होने के बाद काइल मेयर्स ने इसका असर रन गति पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने दिया. मेयर्स ने पारी के 5वें ओवर में कुल 17 रन बना दिए जिससे स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 62 रनों पर पहुंच गया. काइल मेयर्स ने अपना अर्धशतक छक्के के साथ 20 गेंदों में पूरा किया. इसके बाद उनकी पारी 24 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों के साथ 54 रनों पर जाकर खत्म हुई.






इस सीजन काइल मेयर्स के बल्ले से निकला चौथा अर्धशतक


काइल मेयर्स का अभी तक इस सीजन में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उनके बल्ले से चौथी बार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है. मायर्स अभी तक इस सीजन में 73, 53, 51 और रनों की पारियां खेल चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें...


CSK Vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस हरकत का धोनी को है बड़ा मलाल, साथी खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा