Mark Wood On MS Dhoni: आईपीएल 2023 का छठा मैच 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला गया. इस मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ पर 12 रन से जीत दर्ज की. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली और शिवम दुबे ने उपयोगी पारियां खेलीं. लेकिन आकर्षण का केंद्र एमएस धोनी रहे. इस मैच में आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए धोनी ने मार्क वुड की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए. अब लखनऊ के इस तेज गेंदबाज ने धोनी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


दंग रह गए मार्क वुड


सीएसके के पारी के अंतिम ओवर के दौरान एमएस धोनी क्रीज पर थे. उस समय मार्क वुड गेंदबाजी कर रहे थे. लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज मार्क वुड के मुताबिक, 'धोनी जब बल्लेबाजी करने आए और 2 छक्के मारे तो निश्चित रूप से मैदान पर सबसे ज्यादा शोर था'. उन्होंने चेन्नई के पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा को आउट किया था. इसके बाद एमएस धोनी बैटिंग करने आए. उन्होंने आते ही मार्क वुड की गेंद पर पहला छक्का थर्डमैन के ऊपर से लगाया. वहीं दूसरा छक्का मिडविकेट के ऊपर से जड़ा. इन दो छक्कों के बाद मैदान पर दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं था. चारों तरफ धोनी-धोनी की गूंज सुनाई दे रही थी. 


बेहद लोकप्रिय हैं धोनी


एमएस धोनी भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी आईपीएल में सक्रिय हैं. वह अपनी कप्तानी में चेन्नई को अब तक चार बार चैंपियन बना चुके हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग में दुसरे सबसे सफल कप्तान हैं. दक्षिण भारत खासकर तमिलनाडु में वह काफी लोकप्रिय हैं. इसीलिए उन्हें थाला कहा जाता है. आईपीएल 2023 में धोनी अलग रंग में दिख रहे हैं. 16वें सीजन में वह दो बार बैटिंग करने उतरे और दोनों बार छक्का लगाने में सफल रहे. बीते साल सीएसके का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था. लेकिन इस बार धोनी टीम को खिताब जिताकर उसकी भरपाई करना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: आज KKR के दो दिग्गजों के लिए ऐतिहासिक दिन, आंद्रे रसेल 100वां तो सुनील नरेन खेलेंगे 150वां मैच