KL Rahul Fined For Slow Over-Rate: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले का परिणाम आखिरी ओवर में जाकर हासिल हुआ, जिसमें लखनऊ की टीम ने 10 रनों से जीत हासिल की. इस मुकाबले में शानदार जीत के बाद लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल को भारी जुर्माने का भी सामना करना पड़ा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मैच में तय समयसीमा के अंदर अपने 20 ओवरों का कोटा पूरा नहीं कर रही. मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के चलते धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. राहुल ने इस सीजन में पहली बार यह गलती की इसी कारण उन्हें सिर्फ अभी इस जुर्माने का सामना करना पड़ा है.
इस मैच को लेकर बात की जाए तो लखनऊ की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. इसमें केएल राहुल के बल्ले से 32 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी. काइल मेयर्स के बल्ले से 51 रनों की पारी देखने को मिली थी, जिसके दम पर टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी थी.
आवेश खान ने गेंदबाजी में दिखाया दम
राजस्थान रॉयल्स की टीम एक समय मुकाबले में काफी बेहतर तरीके से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी. इसके बाद टीम को 87 के स्कोर पर जब पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा उससे लखनऊ की टीम को इस मुकाबले में वापसी करने का मौका मिल गया. लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने गेंदबाजी में 4 ओवरों में 25 रन देते हुए 3 विकेट हासिल करने के साथ टीम की जीत में अहम योगदान दिया. यह इस सीजन में लखनऊ की 6 मैचों में चौथी जीत है.
यह भी पढ़ें...
Photos: ये हैं आईपीएल के पांच सबसे अमीर कप्तान, करोड़ों में है संपत्ति, देखें लिस्ट