Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज (3 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना में खेला जाएगा. केएल राहुल की टीम इस मुकाबले में पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं धोनी की टीम लखनऊ के विरुद्ध मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करेगी. आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन भारी है?
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स का इतिहास बहुत पुराना नहीं हैं. आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम ने एंट्री की. पहले ही साल केएल राहुल की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. वहीं लखनऊ और चेन्नई को बीच खेले गए आईपीएल मैचों की बात की जाए तो अब तक दो मुकाबले हुए हैं. इन दो मैचों में एक लखनऊ ने और एक चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है.
कैसी हो सकती संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति?
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): काइल मेयर्स, मनन वोहरा, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रेरक मांकड़.
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी): काइल मेयर्स, मनन वोहरा, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा.
LSG इंपैक्ट प्लेयर्स: अमित मिश्रा/प्रेरक मांकड़
चेन्नई सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (पहले बल्लेबाजी): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पाथिराना, तुषार देशपांडे, मिचेल सैंटनर.
चेन्नई सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (पहले गेंदबाजी): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पाथिराना, तुषार देशपांडे, मिचेल सैंटनर, आकाश सिंह.
CSK इंपैक्ट प्लेयर्स: अंबाती रायुडू/आकाश सिंह
कैसा होगा पिच का मिजाज?
लखनऊ स्थिति इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है. पिछले कुछ मैचों में यहां पर ज्यादा रन नहीं बने हैं. लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स मैच के दौरान कम स्कोर वाला मैच हुआ था जिसे आरसीबी ने जीता. यह पिच ज्यादातर स्पिनर्स के अनुकूल है. लखनऊ में पहली पारी का औसत स्कोर 147 रन रहा है. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
कब और कहां देखें लाइव मैच?
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे शुरू होगा. जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप है. वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का आनंद ले सकते हैं.
कौन जीतेगा मैच?
इंडियन प्रीमियर लीग में बीते साल लखनऊ और चेन्नई के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया था जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीतने में सफल रही. वहीं इस साल दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ को हराया था. इस तरह मनोवैज्ञानिक बढ़त चेन्नई के पास है. दुसरी अहम बात चेन्नई को स्पिन ट्रैक पर खेलने की आदत है. एमए चिंदबरम स्टेडियम का पिच स्पिन के अनूकूल रही है. ऐसे में लखनऊ के खिलाफ चेन्नई के जीतने के चांस ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें...