IPL 2023 Match 3, Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: आईपीएल 2023 में एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. बीते कुछ सीजन में अगर देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान टीम साल 2019, 2020 और 2021 में लगातार अंतिम चार में पहुंची. दिल्ली की टीम साल 2020 में उपविजेता रही थी. वहीं साल 2022 में वह पांचवें नंबर पर रही. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. आइए लखनऊ के विरुद्ध होने वाले इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं. 


दिल्ली में है दम


डेविड वॉर्नर की टीम पर अगर नजर डाली जाए तो कई धाकड़ खिलाड़ी हैं. वॉर्नर के अलावा रिली रोसो, रोवमैन पॉवेल मिचेल मार्श और सरफराज खान जैसे हार्ड हिटर हैं. ये सभी खिलाड़ी अकेले ही मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा मुकेश कुमार, कुलदीप यादव चेतन सकारिया जैसे बॉलर टीम को गेंदबाजी में सही संतुलन प्रदान करते हैं. कुल मिलाकर तीसरे मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पर भारी पड़ सकती है.


टीम न्यूज


दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं है. बीते साल दिसंबर में दिल्ली से रुड़की जाते वक्त वह कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. ऐसे में उन्हें फिट होने में कई महीने का वक्त लगेगा. उनकी जगह बंगाल के विकेटकीपर बैटर अभिषेक पोरेल को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा एनरिक नॉर्किया और लूंगी एनगिडी भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. ये दोनों खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हैं. 


लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11


डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिली रोसो, रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ललित यादव, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023, GT vs CSK Probable Playing 11: गुजरात-चेन्नई मैच में उपलब्ध नहीं होंगे दोनों टीमों के ये खिलाड़ी, जानें संभावित प्लेइंग 11