Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक लो स्कोरिंग मैच में 7 रनों से मात देने के साथ इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मोहित शर्मा ने 3 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 17 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए. मोहित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया जिसमें 1 लाख रुपए उन्हें मिले.
इस सीजन में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद मोहित शर्मा ने कहा कि मैने अपनी गेंदबाजी में कुछ भी स्पेशल करने का प्रयास नहीं किया, सिर्फ चीजों को नॉर्मल रखने की कोशिश की. मुझे लगता है कि मैं निरंतरता बनाए रखने में कामयाब रहा. आपको हर बार ध्यान लगाकर अपनी चीजों को सही तरीके से करने कोशिश करनी होती है.
मोहित ने आगे कहा कि आपको लगातार अभ्यास करते रहना चाहिए और बेसिक पर ध्यान देने की कोशिश करनी चाहिए और खुद पर विश्वास रखना होगा. आशीष नेहरा की सलाह लगातार थी जिसमें हमें सिर्फ अपनी योजना के अनुसार आगे बढ़ना था. मेरी कोशिश बल्लेबाज को चकमा देने की थी ताकि वह मेरी गेंदों को समझ ना सके.
इससे पहले पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मोहित को मिला था प्लेयर ऑफ द मैच
मोहित शर्मा ने अभी तक इस सीजन में सिर्फ 3 मुकाबले ही खेले हैं जिसमें से 2 बार वह अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं. मोहित को इससे पहले पंजाब के खिलाफ मैच में यह खिताब मिला था. अभी तक मोहित ने भले ही सिर्फ 4 विकेट हासिल किए हैं लेकिन अपनी कुल 9 ओवरों की गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 4.66 के इकोनमी रेट के साथ रन दिए हैं.
यह भी पढ़ें...
CSK Vs SRH: चेन्नई में खेलने से धोनी को है मोहब्बत, कैरियर के आखिरी दौर में भावुक हुए माही