LSG vs PBKS Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब के लिए इस मैच में जीत जरूरी है क्योंकि शिखर धवन की टीम पिछले दो मुकाबले लगातार हार चुकी है. वहीं लखनऊ की टीम ने लगातार दो मैच जीतने के बाद शानदार वापसी की है. 15 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. आइए आपको इस मैच से पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन भारी है?
लखनऊ सुपर जॉयंट्स का आईपीएल इतिहास बहुत पुराना नहीं है. लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2022 में एंट्री की और पहली बार प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही. जहां तक हेड डू हेड रिकॉर्ड की बात है तो दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया है. बीते सीजन हुए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रन से हराया था. पिछले रिकॉर्ड को अगर देखा जाए तो मनोवैज्ञानिक बढ़त लखनऊ सुपर जायंट्स के पास है.
कैसी हो सकती संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति?
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयूष बदोनी, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन (पहले गेंदबाजी): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान
LSG इंपैक्ट प्लेयर्स: आयुष बदोनी/अमित मिश्रा
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (गेंदबाजी): शिखर धवन (कप्तान) मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
PBKS इंपैक्ट प्लेयर्स: भानुका राजपक्षे/राहुल चाहर
कैसा होगा पिच का मिजाज?
लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं हैं. इस सत्र में यहां की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन रहा है. लखनऊ में स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. पिछले मैच में 13 में से 8 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए थे. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यहां कि पिच धीमी होती जाती है. इसलिए टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले बैटिंग करना चाहेंगी.
कब और कहां देखें लाइव मैच?
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप है. वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का आनंद ले सकते हैं.
कौन मारेगा बाजी?
पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2023 में लगातार 2 मैच जीतकर शानदार शुरुआत की. लेकिन अगले दो मुकाबलों में शिखर धवन की टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई. जिस तरह से पंजाब की पिछले दो मुकाबलों में हार है उससे उसका मनोबल गिरा है. वहीं पंजाब के मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. केएल राहुल की टीम ने चार में 3 मैच जीते हैं. अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद टीम जोरदार वापसी करने में सफल रही. इस दौरान उसने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पटखनी दी. बीते दो मैचों में लखनऊ ने जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में वह पंजाब के खिलाफ मैच जीत सकती है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए इन खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग, यहां देखें पूरी लिस्ट