Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 21वां मैच आज (15 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेल जाएगा. लखनऊ और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. केएल राहुल की टीम पिछले दो मैचों से अजेय है. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं. जबकि पंजाब की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है. शिखर धवन की टीम इस मैच के जरिए वापसी करना चाहेगी. आइए आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं. 


LSG का बेहतरीन प्रदर्शन


लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बीते साल की तरह इस वर्ष भी आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में लखनऊ ने जीत के साथ आगाज किया. पहले मुकाबले में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया. उसे बाद सीएसके के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज कर केएल राहुल की टीम ने जबरदस्त वापसी की. उधर पंजाब की टीम ने भी अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते थे. लेकिन बाद में टीम लय बरकार नहीं रख पाई जिसके चलते उसे पिछले 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 


पिच रिपोर्ट


लखऩऊ की पिच बैटिंग के लिए बहुत अनुकूल नहीं है. इस सीजन में यहां पर टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन रहा है. यहां पर स्पिनर ज्यादा कारगर होते हैं. पिछले मैच में जो 13 विकेट गिरे उनमें से 8 विकेट स्पिनर्स ने झटके थे. इकाना में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इसलिए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहेंगी. लखनऊ की पिच की खासियत जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यह धीमी होती चली जाती है. 


संभावित प्लेइंग 11


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हूड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयूष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान, अमित मिश्रा. 


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, सिकंदर रजा, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह. 


मैच प्रिडिक्शन


लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच की बात की जाए तो काफी कुछ टॉस पर निर्भर करेगा. जो टीम टॉस जीतेगी उसके ही जीतने के ज्यादा चांस हैं. क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि मैच की आखिरी गेंद तक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. लखनऊ की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. पिछले दो मैच जिस तरह उसने जीते हैं उससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. ऐसे में पंजाब के खिलाफ लखनऊ की टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं. 


यह भी पढ़ें...


LSG vs PBKS Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ-पंजाब का लाइव मैच? फ्री में देखने के लिए करना होगा ये काम