LSG vs PBKS: लखनऊ के खिलाफ पंजाब की कप्तानी करेंगे सैम कर्रन, जानें प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर हुए शिखर धवन
Shikhar Dhawan: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन अपनी चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह सैम कर्रन कप्तानी करेंगे.
IPL 2023, LSG vs PBKS: आईपीएल 2023 में 21वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के रूप में बड़ा झकटा लगा. शिखर धवन अपनी चोट के चलते इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. धवन की जगह ऑलराउंडर सैम कर्रन पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे. इस मैच में पंजाब किंग्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. दोनों के बीच यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
अच्छी फॉर्म में थे धवन
इस मैच में शिखर धवन का ना खेलना पंजाब किंग्स के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. धवन अब तक इस सीज़न में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. अब तक खेले गए चार मैचों मे धवन के बल्ले से दो अर्धशतक निकल चुके हैं. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में धवन ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी. पंजाब किंग्स की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई कि इस मैच में टीम के कप्तान शिखर धवन नहीं खेलेंगे. उनकी जगह सैम कर्रन टीम की कमान संभालेंगे. पंजाब किंग्स की ओर से ट्वीट कर लिखा गया, “गब्बर इंजरी के चलते आज का मैच मिस करेंगे. उनकी जगह सैम कर्रन टीम की कप्तानी करेंगे.
Bad news #SherSquad: Gabbar will be missing today's game due to an injury.😢
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 15, 2023
Sadda Sam will be leading the team in his stead! 💪#LSGvPBKS #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.
पुंजाब किंग्स- अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढे़ं...