IPL 2023, LSG vs PBKS: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में एक बड़ा ही अनोखा वाक़या देखने को मिला. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 15वें ओवर में यह वाक़या पेश आया जब एक ही बॉलर और एक ही फील्डर ने, एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए.
कगीसो रबाडा ने दो गेंदों पर लिए दो विकेट
पहली पारी में पंजाब किंग्स की ओर से 15वां ओवर फेंकने आए कगीसो रबाडा. रबाडा ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर लखनऊ के बल्लेबाज़ क्रुणाल पांड्या को चलता किया. क्रुणाल पांड्या ने रबाडा की गेंद पर लेग साइड में बल्ला घुमाया और गेंद बाउंड्री लाइन पर लगे शाहरुख खान के हाथ में पहुंची और उन्होंने शानदार कैच पकड़ा. इसकी अगली गेंद वाइड बॉल हुई और ओवर की तीसरी गेंद पर लखनऊ के एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने लेग साइड की ओर बल्ला घुमाया, गेंद एक बार फिर शाहरुख खान के हाथ में गई.
इस तरह से 2 गेंदों पर एक ही बॉलर और एक ही फील्डर ने 2 विकेट चटकाए. शाहरुख खान ने दोनों ही शानदार कैच पकड़े. वहीं रबाडा ने इस मैच में गेंदबाज़ी कराते हुए 4 ओवर में 8.50 की इकॉनमी से 34 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए.
मैच में चला राहुल का बल्ला
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. ओपनिंग पर आए केएल राहुल ने 56 गेंदों का सहारा लेते हुए 74 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. यह राहुल के बल्ले से आईपीएल 2023 का पहला अर्धशतक था. इस मैच में के ज़रिए केएल राहुल ने आईपीएल में अपने 4,000 रन भी पूरे किए. राहुल आईपीएल में सबसे तेज़ 4,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए.
ये भी पढ़ें...