Naveen-Ul-Haq Profile: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर महज़ 126 रनों का टोटल बनाया. लखनऊ की ओर से खेलने वाले अफगानी तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक ने इस मैच में 4 ओवर में महज़ 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज को अपना शिकार बनाया. 


नवीन उल हक आईपीएल में डेब्यू करने वाले वाले 7वें अफगानी खिलाड़ी हैं. उन्होंने इसी सीज़न यानी आईपीएल 2023 में डेब्यू किया. नवीन से पहले मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, रहमनुल्लाह गुरबाज, नूर और फजल हक फारुकी आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं. आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में नवीन काफी लय में दिखाई दिए. नवीन को अफगानिस्तान का बुमराह भी कहा जाता है.  


अफगानिस्तान के लिए खेलते हैं वनडे और टी20 इंटरनेशनल


नवीन उल हक अफगानिस्तान के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलते हैं. उन्होंने अपना अतंर्राष्ट्रीय डेब्यू 2016 में किया था. नवीन अब तक अफगानिस्तान के लिए 7 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 25.42 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में 20.07 की औसत से 34 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.10 की रही है. 
वहीं उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो नवीन अब तक 23.12 की औसत से 164 विकेट चटका चुके हैं. इसमें उनका बेस्ट 5/11 का रहा है. इसके अलावा उन्होंने 3 बार '4-विकेट हॉल' अपने नाम किया है. 


क्यों कहा जाता है अफगानिस्तान का बुमराह


नवीन को उनके बॉलिंग एक्शन के चलते जसप्रीत बुमराह से जोड़ा जाता है. उनका एक्शन कुछ हद्द तक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से मिलता जुलता है. वहीं नवीन के अब तक के आईपीएल आंकड़ो की बात करें तो 4 मैचों में 14 की औसत से 7 विकेट चटका चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Amit Mishra: लासिथ मलिंगा समेत इन दिग्गजों को पछाड़ अमित मिश्रा ने अपने नाम किया ये महारिकॉर्ड, देखें आंकड़े