Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस कम स्कोर वाले मैच में आरसीबी ने मेजबानों को 18 रन से हराया. इस मैच के दौरान बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. वहीं मैच के बाद विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर एक दूसरे से भिड़ गए. आईपीएल 2023 की यह सबसे बड़ी घटना है. बीसीसीआई ने इसके लिए विराट कोहली और गौतम गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है. आइए आपको बताते हैं कि विराट और गंभीर पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के किस नियम के तहत जुर्माना लगाया गया. 


गंभीर-कोहली ने 2.21 नियम का उल्लंघन किया


आईपीएल में मैच के दौरान खिलाड़ियों के व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आचार सहिंता बनाई है. जिसे आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट कहा जाता है. मैच के दौरान खराब व्यवहार करने पर खिलाड़ियों को इसी आचार सहिंता में शामिल किए गए नियमों के मुताबिक दंड दिया जाता है. लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जो लड़ाई हुई उसमें इन दोनों पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के 2.21 नियम के तहत जुर्माना लगाया गया है.  


क्या है 2.21 कोड ऑफ कंडक्ट नियम? 


आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 में वे सभी बातें आती हैं जिनके चलते खेल की बदनामी होती है. इनमें जानबूझकर किया गया अपराध, अनुचित टिप्पणियां जो खेले के लिए हानिकारक हैं और सार्वजनिक तौर पर गलत व्यवहार जैसी चीजें शामिल हैं. विराट कोहली और गौतम गंभीर का आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. 


किस पर लगा कितना जुर्माना


बीसीसीआई ने विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच हुई तीखी बहस पर संज्ञान लेते हुए तोनों पर जुर्माना ठोका है. बोर्ड ने विराट कोहली पर 100 फीसदी मैच फीस यानी 1.07 करोड़ रुपये, गौतम गंभीर 100 प्रतिशत मैच फीस यानी 25 लाख रुपये और नवीन उल हक पर 50 फीसदी मैच फीस यानी 1.79 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. तीनो लोगों ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों का उल्लंघन करने के अपराध को स्वीकार कर लिया है. इसलिए अब इस मामले पर आगे कोई सुनवाई नहीं होगी. 


यह भी पढ़ें...


LSG vs RCB: कोहली-गंभीर को मैच के दौरान भिड़ना पड़ गया भारी, लगाया गया पूरी मैच फीस का जुर्माना