IPL 2023 Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ ने 155 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 144 रन ही बना सकी. राजस्थान की हार के पीछे कई कारण रहे. इनमें सबसे अहम कारण संजू सैमसन का महज 2 रनों के स्कोर पर रन आउट होना रहा. संजू के आउट होने के साथ-साथ टीम की स्लॉ बैटिंग भी उसे ले डूबी. राजस्थान टीम ने यह मुकाबला होम ग्राउंड पर खेला था. इसका वह फायदा नहीं ले सकी. 


लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर बैटिंग करने आए. बटलर ने 41 गेंदों में 40 रन बनाए. जबकि जायसवाल ने 35 गेंदों में 44 रन बनाए. अगर यह जोड़ी तेजी से रन बनाती तो निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा और आसान हो जाता. कप्तान सैमसन का 2 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट होना भी टीम को भारी पड़ गया. अगर ओपनिंग बैट्समैन के आउट होने के बाद संजू पारी को संभालते तो वे ताबड़तोड़ बैटिंग से मैच जीत सकते थे.


संजू के साथ-साथ शिमरोन हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 2 रन बनाकर आउट हुए. हेटमायर भी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उनका आउट होना भी टीम को ले डूबा. ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले आउट हुए. अंत में रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन बैटिंग कर रहे थे. पराग ने 12 गेंदों में 15 रन बनाए. लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. राजस्थान के आखिरी ओवर में दो विकेट गिरे. आवेश खान ने देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव को शिकार बनाया. ये भी हार कारणों में अहम रहा.


यह भी पढ़ें : RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद बोले केएल राहुल- 'हमने कम रनों की भरपाई बेहतर बॉलिंग से की'