Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2023 का दसवां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के श्री अटल बिहारी बाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को लखनऊ ने 16 ओवर में ही 5 विकेट से जीत लिया. सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन के पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 


आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सिर्फ 121 रन बनाए थे, जिसे लखनऊ ने काफी आसानी से चेज़ करके मैच अपने नाम कर लिया. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद की इस हार के तीन सबसे बड़े कारण क्या थे.


पहला कारण: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना


सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान एडन मार्करम लखनऊ की पिच को ठीक से पढ़ नहीं पाए. एडन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके लिए यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ. आज की पिच शुरुआत से काफी स्लो थी, जो धीरे-धीरे दूसरी पारी में बेहतर होती चली गई. इस वजह से इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल था, जबकि दूसरी पारी में लखनऊ के बल्लेबाजों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई.


दूसरा कारण: बल्लेबाजों द्वारा खराब प्रदर्शन


सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया. हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों ने 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी थी, वहीं कप्तान समेत दो बल्लेबाज को अपना खाता ही नहीं खोल पाए. 13.25 करोड़ वाले हैरी ब्रूक भी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए. वाशिंगटन सुंदर हैदराबाद की लड़खड़ाती पारी को संभालते-संभालते इतनी धीमी पारी खेल गए कि उनका स्ट्राइक रेट 60 से भी नीचे रह गया. इन वजहों से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 121 रन ही बना पाई.


तीसरा कारण: खराब फिल्डिंग और एक्सट्रा रन


सनराइजर्स हैदराबाद के फिल्डर्स ने बेहद कम रन होने के बावजूद भी काफी खराब फिल्डिंग की. इसके अलावा हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस मैच में 17 रन एक्सट्रा में दिए, जिनमें से 15 तो सिर्फ वाइड गेंद थी. सिर्फ 121 रन को डिफेंड करने के लिए कोई भी टीम 15 वाइड नहीं दे सकती क्योंकि 15 वाइड में देने में बल्लेबाजी टीम को 15 एक्सट्रा रनों के साथ-साथ 15 एक्स्ट्रा गेंद भी खेलने को मिलती है. इसका मतलब है कि 20 ओवर वाला मैच 22.3 ओवर का हो जाता है. 


इन्हीं कारणों की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ के खिलाफ इस मैच में बेहद बुरी हार का सामना करना पड़ा. इस हार की वजह से हैदराबाद की टीम अब पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले यानी दसवें स्थान पर पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें: RCB का नाम सुनते ही लाइव शो छोड़कर चली गईं डीवीलियर्स की पत्नी, झगड़े का वीडियो वायरल!