IPL LSG vs SRH Weather and Pitch Report: आईपीएल के 10वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारत रत्न अटर बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं हैदराबाद को राजस्थान ने पहले मुकाबले में हराया था. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. वहीं इस रोमांचक मुकाबले से पहले आज हम आपको बताएंगे कैसी रहेगी लखनऊ की पिच और मौसम का हाल.


लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के अनुसार लखनऊ में आज बारिश होने की संभावना नहीं है. यहां आज सुबह में धूप खिली रहेगी. वहीं शाम के वक्त भी मौसम साफ रहेगा. लखनऊ में अधिकतक तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 21 ड्रिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ऐसे में फैंस को बिना को टेंशन के रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.


पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आएगी. यहां हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. हालांकि यहीं पिछले आईपीएल मुकाबले को देखें तो उसमें स्पिनरों को थोड़ी मदद मिली थी. वहीं मुकाबले में ओस की बड़ी भूमिका रहेगी ऐसे में इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा.


लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11


लखनऊ सुपर जाएंट्स संभावित प्लेइंग 11


केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान.


इम्पैक्ट प्लेयर – के गौतम


सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11


 अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को जानसेन/आदिल राशिद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन


इम्पैक्ट प्लेयर – अब्दुल समद  


यह भी पढ़ें:


KKR vs RCB IPL 2023: कोलकाता को स्पिनर्स ने दिलाई बड़ी जीत, बैंगलोर 81 रनों से हारा मुकाबला