LSG vs SRH Match Prediction: IPL में आज (7 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर है. दोनों टीमें लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 पर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में इन टीमों की कोशिश आज हर हाल में जीत दर्ज करने पर होगी.


सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक एक ही मुकाबला खेला है. अपने होम ग्राउंड पर हुए इस मुकाबले में उसे एकतरफा शिकस्त मिली थी. वहीं, लखनऊ को अपने पिछले मुकाबले में करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, हालांकि IPL 2023 का पहला मुकाबला लखनऊ ने बड़े अंतर से जीता था.


बहरहाल, यह पुरानी बात हो गई है और टी20 क्रिकेट में हर दिन नए सिरे से शुरुआत होती है. ऐसे में यह दोनों टीमें पिछली हारों को भुलाकर जीत की पटर पर लौटने पर फोकस करेंगी. दोनों ही टीमों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. ऐसे में मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है.


सनराइजर्स का पलड़ा है भारी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 पर नजर डालें तो सनराइजर्स की टीम लखनऊ पर हावी नजर आती है. हालांकि सनराइजर्स के खिलाड़ी पिछले मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. लेकिन आज के मैच में SRH की टीम नए जोश के साथ मैदान में दिखाई देगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम में प्रोटियाज खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है. कप्तान एडन मारक्रम जो कि पिछले मैच से गैर मौजूद थे, वह अब टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे. मारक्रम ने इस साल फरवरी में संपन्न हुई SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को अपनी कप्तानी में चैंपियन बना दिया था. वह दक्षिण अफ्रीका को अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन भी बना चुके हैं.






सनराइजर्स की टीम में है परफेक्ट बैलेंस
सनराइजर्स की टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. इस टीम में आठवें क्रम तक अच्छे बल्लेबाज हैं. फिर तेज गेंदबाजी आक्रमण में यह टीम अन्य टीमों के मुकाबले सबसे उम्दा नजर आती है. इस टीम में उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मार्को यान्सिन जैसे गेंदबाज भरे पड़े हैं. स्पिन विभाग में भी आदिल रशिद और वाशिंगटन सुंदर हैं. ऐसे में यह टीम काफी संतुलित नजर आती है.


लखनऊ में 3-4 खिलाड़ी ही कर रहे परफॉर्म
लखनऊ सुपर जायंट्स में भी अच्छे बल्लेबाजों की भरमार है. हालांकि अब तक काइल मेयर्स और निकोलस पूरन ने ही अच्छी फॉर्म को दिखाया है. आयूष बदौनी भी कारगर रहे हैं. यहां केएल राहुल, दीपक हुडा, मार्कस स्टोयनिस जैसे दिग्गज को अपनी लय में आने का सबूत देना बाकी है. तेज गेंदबाजी में लखनऊ के पास मार्क वूड जैसा दिग्गज बॉलर है. इस टीम में आवेश खान और जयदेव उनादकट भी हैं, लेकिन इन गेंदबाजों के परफॉर्मेंस में नियमितता की कमी है. स्पिन विभाग में यहां रवि बिश्नोई हैं और उनका साथ देने के लिए क्रुणाल पांड्या और दीपक हुडा जैसे ऑलराउंडर्स हैं.






कुल मिलाकर दोनों टीमों को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है. संभव है कि आज के मुकाबले में हैदराबाद को इस IPL सीजन की अपनी पहली जीत मिल जाए.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: ध्रुव जुरेल के धमाकेदार IPL डेब्यू ने राजस्थान रॉयल्स को बनाया और मजबूत, जानें कौन है यह विस्फोटक बल्लेबाज