Indian Premier League 2023 Points Table: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना चौथा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने खेला. इस मैच में 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ टूर्नामेंट में अब तक कुल 4 में से 3 मैच जीत चुकी है. तीन जीत के बाद लखनऊ के पास 6 पॉइंट्स और +1.084 का नेट रनरेट हो गया है. वहीं इस मैच में हारने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 पॉइंट्स और -0.800 के नेटरनरेट के साथ टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई.
पॉइंट्स टेबल में क्या है बाकी टीमों का हाल?
इस मैच में के बाद राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. टीम ने अब तक खेले गए 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. इन जीत के साथ राजस्थान के पास 4 पॉइंट्स और +2.067 का नेट रनरेट मौदूज है. वहीं केकेआर की टीम 2 जीत, 4 पॉइंट्स और +1.375 नेट रनरेट के साथ तीसरे, गुजरात टाइटंस 2 जीत, 4 पॉइंट्स और +0.431 नेट रनरेट के साथ चौथे और चेन्नई सुपर किंग्स 2 जीत 4 पॉइंट्स और +0.356 नेट रनरेट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज़ हैं.
आखिरी पांच में शामिल ये टीमें, ऐसा है पॉइंट्स टेबल
इसके अलावा आखिरी पांच टीमों में पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है. इन टीमों में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अब तक इस सीज़न की पहली जीत की तलाश में हैं. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब किंग्स 2 जीत, 4 पॉइंट्स और -0.235 नेट रनरेट के साथ छठे, आरसीबी 1 जीत, 2 पॉइंट्स और -0.800 नेट रनरेट के साथ सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद 1 जीत, 2 पॉइंट्स और -1.502 नेट रनरेट के साथ आठवें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं मुंबई और दिल्ली बिना जीत के साथ टेबल में -1.394 और -2.092 नेट रनरेट के साथ क्रमश: 9वें और 10वें नंबर पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें...