IPL 2023 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के बाद प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है. वहीं, इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स पांचवें नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टॉप-3 पर बरकरार है. गुजरात टाइटंस के 12 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम टॉप पर काबिज है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैचों में 15 प्वॉइंट्स हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके दूसरे नंबर पर काबिज है.


राजस्थान रॉयल्स पांचवें नंबर पर खिसकी


रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 14 प्वॉइंट्स है. वहीं, अब लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज हो गई है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 12 मैचों में 13 प्वॉइंट्स हैं. यानि, प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-5 टीमों के क्रमशः 16, 16, 14 और 13 प्वॉइंट्स हैं. सनराइजर्स हैदराबाद पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स पांचवें नंबर पर खिसक गई है. राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं.


क्या आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी?


फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स क्रमशः छठे, सातवें और आठवें नंबर पर काबिज है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के 10-10 प्वॉइंट्स हैं. सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है. जबकि डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर है. बहरहाल, अब दिलचस्प होगा कि कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहती हैं.


ये भी पढ़ें-


SRH vs LSG: हैदराबाद में निकोलस पूरन ने मचाई तबाही, प्रेरक ने दिया पूरा साथ; ऐसे हारा हुआ मैच जीता लखनऊ


SRH vs LSG, 1 Innings Highlights: हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 183 रनों का लक्ष्य, क्लासेन-समद का शानदार प्रदर्शन