(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023 Points Table: लखनऊ की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में आया बदलाव, जानिए आपकी फेवरेट टीम किस नंबर पर?
IPL Points Table: लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 56 रनों की बड़ी जीत हासिल करने के साथ पॉइंट्स टेबल में अब 10 अंकों के साथ सीधे दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
IPL 2023 Updated Points Table After PBKS vs LSG Match: आईपीएल के 16वें सीजन के 38वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 56 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ अपने नेट रनरेट में काफी ज्यादा सुधार करने का काम किया है. लखनऊ की टीम अब इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 8 मैचों के बाद 10 अंकों के साथ सीधे नंबर 2 की पोजीशन पर पहुंच गई है. लखनऊ का नेट रनरेट अब 0.841 का है.
राजस्थान की टीम पहले पर, गुजरात और चेन्नई की टीम तीसरे और चौथे स्थान पर
38 लीग मुकाबले खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिन्होंने 8 मैचों में अब तक 5 में जीत दर्ज की है और टीम का नेट रनरेट इस समय 0.939 का है. इसके अलावा तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है जिन्होंने अब तक 7 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है और उनका नेट रनरेट इस समय 0.580 का है. पॉइंट्स टेबल में इस समय चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिन्होंने 8 मैचों में 5 में जीत हासिल की और टीम का नेट रनरेट इस समय 0.376 का है.
That's that from Match 38 of #TATAIPL @LucknowIPL win by 56 runs and add two more points to their tally.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
Scorecard - https://t.co/6If1I4omN0 #TATAIPL #PBKSvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/2UNvh6t7mT
आरसीबी 5वें स्थान पर, पंजाब और कोलकाता छठे और 7वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिन्होंने अब तक खेले 8 मुकाबलों में से 4 में जीत जबकि 4 में हार का सामना किया है. इस समय आरसीबी का नेट रनरेट -0.139 का है. छठे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है जिन्होंने भी 8 मैचों में 4 में जीत जबकि 4 में हार का सामना किया है. पंजाब का नेट रनरेट बड़ी हार के बाद काफी खराब हुआ जो अब -0.510 पर पहुंच गया है. इस समय पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है जिन्होंने 8 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है.
अंतिम 3 पायदान पर मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली
अंतिम 3 पायदानों को लेकर बात की जाए तो पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर इस समय मुंबई इंडियंस की टीम 6 अंकों के साथ है. इसके बाद 9वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद और 10वें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसमें दोनों ही टीमों के इस समय 4-4 अंक हैं.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma Birthday: रोहित शर्मा को फैन का 'तोहफा', हैदराबाद में बनाया 60 फीट लंबा कटआउट