LSG vs SRH, Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी हार, क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ को 5 विकेट से दिलाई जीत
IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है. लखनऊ के लिए क्रुणाल ने शानदार प्रदर्शन किया.
LSG vs SRH IPL 2023: आईपीएल 2023 के 10वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ की जीत में क्रुणाल पांड्या की अहम भूमिका रही. उन्होंने बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी कमाल दिखाया. पांड्या ने 3 विकेट लेने के साथ-साथ 34 रन भी बनाए. हैदराबाद की इस सीजन में यह लगातार दूसरी हार रही. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 122 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में लखनऊ ने महज 16 ओवरों में ही मैच जीत लिया.
कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद को नहीं दिया वापसी मौका
122 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी कप्तानी केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 35 रनों की तेज साझेदारी की, जिसके बाद मेयर्स को 13 के निजी स्कोर पर फजहलक फारुकी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद लखनऊ की टीम को 45 के स्कोर पर दूसरा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा जो सिर्फ 7 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.
यहां से कप्तान केएल राहुल का मैदान पर साथ देने के लिए उतरे क्रुणाल पांड्या ने तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी करने के साथ मैच को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया. केएल राहुल के बल्ले से इस मैच में 35 जबकि क्रुणाल पांड्या के बल्ले से 34 रनों की पारी देखने को मिली. लखनऊ की टीम ने इस लक्ष्य को 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. हैदराबाद की तरफ से इस मैच में आदिल रशीद ने 2 जबकि फारुकी, उमरान और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
फिरकी के जाल में फंसे हैदराबाद के बल्लेबाज, क्रुणाल और अमित मिश्रा ने दिखाया गेंद से कमाल
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें टीम के बल्लेबाज साफतौर पर स्पिन गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. हैदराबाद की टीम को 21 के स्कोर पर पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा था जो सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं इसके बाद 55 के स्कोर तक टीम ने अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे.
यहां से राहुल त्रिपाठी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 50 गेंदों में 39 रनों की धीमी साझेदारी की लेकिन यह टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने में सफल नहीं हो सकी. अंतिम ओवरों में अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 21 रनों की पारी जरूर खेली जिससे हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन तक पहुंचने में सफल हो सकी. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने 3 जबकि अमित मिश्रा ने 2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: RCB के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, खेमे में जल्द शामिल होगा यह घातक तेज गेंदबाज