RR vs CSK IPL 2023 Match 38: आईपीएल के 16वें सीजन के 38वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ इस सीजन मिली हार का बदला लेते हुए उनके खिलाफ 56 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. पंजाब के खिलाफ लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का स्कोर बनाया था. इसके बाद पंजाब की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवरों में 201 रनों के स्कोर बनाकर सिमट गई. लखनऊ की तरफ से यश ठाकुर ने गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए.


कप्तान धवन ने किया निराश, पंजाब पहले 6 ओवरों 55 के स्कोर तक पहुंचने में रही कामयाब


पंजाब की टीम को 258 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए अपने ओपनिंग बल्लेबाजों से एक विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन इस मामले में उन्हें निराशा हाथ लगी. पंजाब की टीम को 3 के स्कोर पर पहला झटका कप्तान शिखर धवन के रूप में लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


इसके बाद अथर्व तायडे और प्रभसिमरन सिंह के बीच में दूसरे विकेट के लिए 17 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी देखने को मिली. पंजाब को 31 के स्कोर पर दूसरा झटका प्रभसिमरन के रूप में लगा जो 13 गेंदों में 9 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद टीम पहले 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 55 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.


अथर्व तायडे और सिकंदर रजा ने पंजाब को मैच में वापस लाने की कोशिश की


शुरुआती 6 ओवरों के खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स को इस मैच में वापस लाने का प्रयास अथर्व तायडे और सिकंदर रजा की जोड़ी ने किया. दोनों ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू करते हुए 10 ओवरों में स्कोर को 93 रनों तक पहुंचा दिया. यहां से सभी को उम्मीद थी कि यह दोनों ही खिलाड़ी मैच को रोमांचक जरूर बना देंगे लेकिन अहम समय पर सिकंदर रजा को 36 के निजी स्कोर पर यश ठाकुर ने अपना शिकार बनाते पंजाब की टीम को तीसरा झटका देने का काम किया. अथर्व और सिकंदर के बीच में तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 78 रनों की साझेदारी देखने को मिली.


तेजी से स्कोर बनाने के चक्कर में पंजाब ने गंवा दिए जल्दी-जल्दी विकेट


109 के स्कोर पर पंजाब किंग्स की टीम को इस मुकाबले में तीसरा झटका सिकंदर रजा के रूप में लगा. इसके बाद टीम ने तेजी से रन बनाने के चक्कर में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 127 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका अथर्व तायडे के रूप में लगा जो 36 गेंदों में 66 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. 152 के स्कोर पर पंजाब को 5वां झटका लियम लिविंगस्टन जबकि 178 के स्कोर पर छठा झटका सैम करन के रूप में लगा.


जीतेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 रनों की जरूर तेज पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. पंजाब की टीम इस मैच में 19.5 ओवरों में 201 रन बनाकर सिमट गई. लखनऊ की तरफ से यश ठाकुर ने 4 विकेट नवीन उल हक ने 3 और रवि बिश्नोई ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी 1 विकेट लिया.


लखनऊ की पारी में दिखा मेयर्स, स्टोइनिस और पूरन के बल्ले का दम


इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन के बल्ले से बेहतरीन धमाकेदार पारियां देखने को मिली. काइल मेयर्स ने जहां इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को विस्फोटक शुरुआत देने का काम किया, जिसमें उनके बल्ले से 24 गेंदों में 54 रनों की पारी देखने को मिली. वहीं इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली.


इसके अलावा आयुष बडोनी ने 24 गेंदों में 43 जबकि निकोलस पूरन ने भी सिर्फ 19 गेंदों में 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी.


 


यह भी पढ़ें...


In Pics: क्या सुनील नरेन की लव स्टोरी जानते हैं आप? भारतीय पत्नी से तलाक के बाद हुआ था प्यार