IPL Highest Score Record: लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर
PBKS vs LSG: लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में 257 रनों का स्कोर बना दिया, जो आईपीएल इतिहास का अब दूसरा सर्वाधिक स्कोर है, जिसमें पहले नंबर अभी भी आरसीबी का 263 रनों का स्कोर है.
![IPL Highest Score Record: लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर IPL 2023 Lucknow Super Giants 2nd highest team innings total 257 runs LSG vs PBKS IPL Highest Score Record: लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/875d02248e0674da6f3400f4b3837c811682697685208582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PBKS vs LSG Top-5 IPL Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में अभी तक काफी सारे रिकॉर्ड मैदान पर टूटते हुए देखने को मिले हैं. इसमें अब एक और रिकॉर्ड पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बनते हुए देखने को मिला. लखनऊ की टीम ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 257 रनों विशाल स्कोर बना दिया. आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार देखने को मिला जब किसी टीम ने 250 के स्कोर को पार किया है.
लखनऊ की टीम ने जहां अपना आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर बनाया वहीं यह अब दूसरा सर्वाधिक स्कोर भी है. इस मामले में पहले नंबर पर अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का साल 2014 में खेले गए आईपीएल सीजन के दौरान पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाए गए 20 ओवरों में 263 रनों का स्कोर है.
आईपीएल इतिहास में टॉप-5 सर्वाधिक स्कोर को लेकर बात की जाए तो उसमें पहले स्थान पर जहां आरसीबी का 263 रनों का स्कोर है वहीं दूसरे नंबर पर अब लखनऊ सुपर जायंट्स का 257 रनों का स्कोर आ गया है. इसके बाद इस मामले में आरसीबी का साल 2016 के सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ बनाया गया 248 रनों का स्कोर आ गया है.
How's that for a MAXIMUM by @nicholas_47.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
Live - https://t.co/M9VcNBC4jn pic.twitter.com/4YVdVBPLyE
इस लिस्ट में अब चौथे नंबर पर तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का 246 रनों का स्कोर है जो उन्होंने साल 2010 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था. वहीं 5वें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का 245 रनों का स्कोर है जो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ साल 2018 में खेले गए सीजन के दौरान इंदौर के मैदान पर बनाया था.
इस सीजन अब तक 19 बार टीमों ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा
आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर बात की जाए तो उसमें अब तक 19 बार 200 से अधिक का स्कोर बनते हुए देखने को मिल चुका है, जो किसी भी अन्य सीजन के मुकाबले अभी तक सर्वाधिक है. साल 2022 में खेले सीजन के दौरान 18 बार जबकि साल 2018 में खेले गए सीजन के दौरान सिर्फ 15 बार ही 200 से अधिक रनों का स्कोर बनते हुए देखने को मिला था.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: फाइनल के बाद खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, जानें पर्पल-ऑरेंज कैप की प्राइज मनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)