IPL 2023, Match 3, Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स के बल्ले से शानदार 73 रनों की पारी देखने को मिली.
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए 19 के स्कोर पर लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल को 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया.
इसके बाद लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पहले 6 ओवरों में स्कोर को 30 रनों तक पहुंचाया. यहां से मेयर्स ने अपनी बल्लेबाजी में आक्रामक रुख अपनाते हुए स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाना शुरू किया और दीपक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 79 रनों की शानदार साझेदारी की. हुड्डा इस मैच में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं मेयर्स ने 38 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या ने अंतिम ओवरों में बनाए तेजी से रन
117 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी को निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या ने संभालते हुए तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 26 गेंदों में 48 रनों की तेज साझेदारी देखने को मिली. निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं क्रुणाल पांड्या ने जहां 15 रनों की पारी खेली जबकि आयुष बडोनी ने सिर्फ 7 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलने के साथ स्कोर को 190 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में खलील अहमद ने 2 जबकि चेतन, कुलदीप और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: मोहाली में अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आईं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, देखें फोटो