IPL 2023: मार्को यानसेन के भाई डुआन ने किया डेब्यू, IPL में खेलने वाली पहली जुड़वा भाइयों की जोड़ी बनी
Indian Premier League: मुंबई इंडियंस की तरफ से कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में मार्को यानसेन के जुड़वा भाई डुआन यानसेन को भी इस टी20 लीग में डेब्यू करने का मौका मिला है.
![IPL 2023: मार्को यानसेन के भाई डुआन ने किया डेब्यू, IPL में खेलने वाली पहली जुड़वा भाइयों की जोड़ी बनी IPL 2023 Marco Jansen and Duan Jansen are the first twin pair to feature in the IPL IPL 2023: मार्को यानसेन के भाई डुआन ने किया डेब्यू, IPL में खेलने वाली पहली जुड़वा भाइयों की जोड़ी बनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/7a5532c4a45ec355945838a37574c3fa1681644712181582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 22वें लीग में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए मुंबई की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर को जहां डेब्यू का मौका मिला वहीं साउथ अफ्रीका के 22 साल के तेज गेंदबाज डुआन यानसेन को भी आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला है जो मार्को यानसेन के जुड़वा भाई हैं.
डुआन यानसेन के डेब्यू करने के साथ अब आईपीएल में खेलने वाली पहली जुड़वा भाइयों की जोड़ी भी बन गई है. मार्को यानसेन ने इससे पहले साल 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम से ही आईपीएल में डेब्यू किया था, इसके बाद वह मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं.
🎥 A special occasion 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
That moment when Arjun Tendulkar received his @mipaltan cap from @ImRo45 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/CcXVDhfzmi#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/cmH6jMJRxg
मार्को की तरह डुआन भी एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और साल 2019 में उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था. डुआन ने अभी तक 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 विकेट हासिल करने के साथ बल्ले से 540 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा 16 लिस्ट-ए मुकाबलों में डुआन ने 19 विकेट हासिल किए हैं.
मुंबई ने इस मुकाबले के लिए किए बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम में कई बदलाव देखने को मिले, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के पूरी तरह फिट ना होने की वजह से इस मैच में उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. मुंबई की टीम ने अब तक इस सीजन में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत हासिल हुई है और वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)