IPL 2023:दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन का 11वां लीग मुकाबला राजस्थान और दिल्ली के बीच में गुवाहटी के मैदान पर खेला जा रहा है. दिल्ली की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 11वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में गुवाहटी के बरासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया. दोनों ही टीमों के अभी तक इस सीजन में सफर को लेकर बात की जाए तो राजस्थान की टीम ने अब तक खेले 2 मुकाबलों में से 1 में जीत जबकि 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को अब तक दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स – जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिली रोसू, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश शर्मा.
अभी तक दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
आईपीएल में दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो राजस्थान और दिल्ली की टीम का अब तक 26 बार आमना-सामना हो चुका है, इसमें राजस्थान ने 13 और दिल्ली कैपिटल्स ने भी 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
इस सीजन में राजस्थान की टीम ने काफी शानदार शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 72 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा था. इस समय राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर 2 अंकों के साथ है.
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने अब तक खेले दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना किया है. लखनऊ के खिलाफ उन्हें जहां 50 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं गुजरात के खिलाफ टीम को 6 विकेट से मात मिली थी. प्वाइंट्स टेबल पर टीम इस समय 8वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें...