Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 14वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हो रहा है. दोनों ही टीमों के बीच में यह रोमांचक मुकाबला हैदराबाद टीम के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अभी तक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में 2-2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पंजाब ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है.


यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


सनराइजर्स हैदराबाद – हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडिन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.


पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.


हैदराबाद टीम का पंजाब के खिलाफ अब तक रहा है पलड़ा भारी


सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए भले ही इस सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं रही है, लेकिन टीम का आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स के खिलाफ पलड़ा अब तक भारी देखने को मिला है. दोनों ही टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से हैदराबाद की टीम ने 13 जबकि पंजाब की टीम को सिर्फ 7 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.


दोनों ही टीमों की मौजूदा सीजन में प्वाइंट्स टेबल पर स्थिति को लेकर बात की जाए तो उसमें पंजाब की टीम 4 अंकों के साथ 5वें स्थान पर काबिज है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10वें स्थान पर है. पंजाब किंग्स की टीम को इस मुकाबले में अपने कप्तान शिखर धवन से एक बार फिर से शानदार पारी की उम्मीद होगी जो उन्होंने शुरुआती 2 मुकाबलों में करके दिखाया है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: SRH और PBKS मैच से पहले प्रीति जिंटा और उनकी बेटी को किया गया परेशान, देखें वीडियो