DC vs MI: मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन के 16वें लीग मुकाबले में मुंबई की टीम ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमें अब तक एक भी मैच नहीं जीती हैं.
![DC vs MI: मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 IPL 2023 Match 16 Mumbai Indians won the toss and decided to field against Delhi Capitals see playing 11 DC vs MI: मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/7ca8dfb5185b5c1a8b7dc760ecc46bcf1681218624764582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023 Match 16, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन का 16वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अभी तक इस सीजन में दोनों ही टीम इस सीजन में एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी हैं.
यहां पर देखिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान.
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढ़ेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ.
🚨 Toss Update 🚨@mipaltan win the toss and elect to field first against @DelhiCapitals.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/6PWNXA2Lk6 #TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/ow1NTZ2Gsx
अब तक दोनों ही टीमों के बीच कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
आईपीएल में दोनों ही टीमों के बीच में रिकॉर्ड को देखा जाए तो अब तक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दिल्ली की टीम ने 15 जबकि मुंबई की टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है.
इस सीजन अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला है, जिसमें मुंबई की टीम ने 2 मुकाबले खेले हैं, इसमें आरसीबी के खिलाफ उन्हें 8 विकेट जबकि अगले मैच में चेन्नई के खिलाफ 7 विकेट से मात मिली थी. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो 3 मुकाबलों में से टीम को 2 में 50 से अधिक रनों से मात मिली है. प्वाइंट्स टेबल पर इस समय मुंबई की टीम 9वें जबकि दिल्ली की टीम 10वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें...
LSG vs KKR: लखनऊ की जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने खोला बड़ा राज, बताया क्यों किया सालों तक संघर्ष
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)