Indian Premier League 2023 Match 17, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन का 17वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में 3-3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 2-2 मैचों में जीत हासिल हुई है. चेन्नई के लिए धोनी इस मुकाबले में बतौर कप्तान 200वां मुकाबला खेल रहे हैं.


यहां पर देखिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11


चेन्नई सुपर किंग्स – डीवोन कानवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सिसांदा मगाला, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, अकाश सिंह.


राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पद्दिकल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.






अभी तक दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ रहा है यह रिकॉर्ड


चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल के इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ 26 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें चेन्नई की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान की टीम को 11 मैचों में जीत हासिल हुई है.


इस सीजन दोनों ही टीमों का अब तक काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है. चेन्नई की टीम ने पहले मुकाबले में हार मिलने के बाद अगले दोनों ही मैचों में शानदार तरीके से जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल पर इस समय 4 अंकों के साथ 5वें स्थान पर काबिज है.


दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर बात की जाए तो उनके भी इस समय 4 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट की वजह से टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है.


 


यह भी पढ़ें...


IN PHOTOS: ये हैं आईपीएल में खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर, देखें पूरी फेहरिस्त