Indian Premier League 2023 Match 18, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन का 18वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में 3-3 मुकाबले खेलने के बाद 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. गुजरात के लिए इस मैच से हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल ली है.


यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


पंजाब किंग्स – प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह.


गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोसुआ लिटिल.






अभी तक दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ रहा यह रिकॉर्ड


पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में अभी तक आईपीएल इतिहास में सिर्फ 2 मुकाबले खेले गए हैं. पिछले सीजन हुए इन मैचों में से एक में पंजाब जबकि दूसरे में गुजरात की टीम ने जीत हासिल की थी. इस सीजन में अब तक दोनों ही टीमों का बेहतर प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला है, लेकिन पिछले मुकाबले में दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा था.


गुजरात टाइटंस की टीम को जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में मात मिली थी. वहीं पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. प्वाइंट्स टेबल पर इस समय गुजरात की टीम चौथे नंबर पर 4 अंकों के साथ काबिज है जिसमें टीम का नेट रनरेट 0.431 का है, वहीं पंजाब किंग्स की टीम के भी 4 अंक हैं लेकिन प्वाइंट्स टेबल पर वह 6वें स्थान पर है जिसकी वजह टीम का नेट रनरेट है जो -0.281 का है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहद दर्द में MS Dhoni ने खेली थी पारी, सामने आया वीडियो