Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 18वें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस की टीम का आमना-सामना होगा. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला पंजाब किंग्स टीम के होम ग्राउंड आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उनको 2 में जहां जीत हासिल हुई है वहीं 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब और गुजरात की टीम के बीच में अब तक आईपीएल में 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 1 बार पंजाब तो एक बार गुजरात की टीम को जीत हासिल हुई है.


पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन के अपने शुरुआती 2 लीग मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने कोलकाता की टीम DLS नियमानुसार 7 रनों से मात दी जबकि दूसरे मैच में राजस्थान की टीम को 5 रनों की करीबी मात दी थी. इस सीजन अब तक पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने बल्ले से अहम भूमिका निभाते हुए सर्वाधिक 225 रन बना चुके हैं.


गुजरात टाइटंस टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपने शुरुआती 2 लीग मुकाबलों को शानदार तरीके से अपने नाम किया था. इसके बाद अपने तीसरे लीग मुकाबले में उन्हें कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट से रोमांचक हार का सामना का सामना करना पड़ा. गुजरात की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.


लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का रहा इस मैदान पर पलड़ा भारी


दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां की पिच को लेकर बात की जाए तो उसमें तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलते हुए देखी जाती है. इस मैदान पर अब तक खेले गए 57 मुकाबलों में से 32 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है.


अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स की टीम ने 56 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 31 में उन्हें जीत हासिल हुई है, जबकि 26 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. यहां की पिच में पहली पारी का औसत स्कोर करीब 166 रनों का देखने को मिला है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: संजू सैमसन पर भारी पड़ी धोनी की सीएसके के खिलाफ जीत, चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये