KKR vs SRH: ऐसी होगी कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन! जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन के 19वें लीग मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद के बीच में मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का अभी तक इस सीजन में काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें टीम ने अब तक खेले 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल की है. टीम का नेट रनरेट इस समय 1.375 का है.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बात की जाए तो उन्हें अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने अपने तीसरे लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात देने के साथ जीत का खाता खोलने में कामयाबी हासिल की थी. हैदराबाद टीम के नेट रनरेट को लेकर बात की जाए तो वह -1.502 का है.
पिच रिपोर्ट
दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा, जहां की पिच को लेकर बात की जाए तो उसपर बल्लेबाजी करना काफी आसान दिखाई दिया है. इस कारण इस मैच में बड़ा स्कोर बनते हुए देखने को मिल सकता है. इस मैदान पर अभी तक खेले गए 79 आईपीएल मुकाबलों में से 47 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. इसके अलावा पहली पारी का औसत स्कोर 162 रनों के करीब का देखने को मिला है.
संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगादीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद – हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
मैच प्रिडिक्शन
इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दे रहा है. अभी तक केकेआर की टीम ने आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 में मैच को अपने नाम किया है और जबकि सिर्फ 8 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें...