KKR vs SRH: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें कोलकाता-हैदराबाद मैच की सारी डिटेल्स
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 19वें लीग मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की टीम आमने-सामने होंगी, जिसमें अभी तक कोलकाता की टीम ने जहां 2 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं हैदराबाद सिर्फ 1 मैच जीत सकी है.
KKR vs SRH Playing XI And Head To Head: आईपीएल के 16वें सीजन के 19वें लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला केकेआर टीम के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स मैदान पर 14 अप्रैल को खेला जाएगा. कोलकाता की टीम ने जिस तरह से अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मात दी उसके बाद टीम का आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक इस सीजन में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को पहले मैच में जरूर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दोनों ही मुकाबलों में शानदार तरीके से जीत दर्ज की. इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी अब तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ 1 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं. हैदराबाद को अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने में कामयाबी हासिल की.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में अभी तक आईपीएल में 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैचों में कोलकाता की टीम ने जहां जीत हासिल की है, तो वहीं सिर्फ 8 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी.
पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने के साथ स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. पिछले मैच में यहां पर दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ था. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी कर सकती है.
संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगादीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद – हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
कब और कहां कैसे देख सकते यह मुकाबला?
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स को लेकर बात की जाए तो कोलकाता और हैदराबाद के बीच में यह मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और ब्राउजर की जाएगी.
मैच प्रिडिक्शन
इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के फॉर्म और होम ग्राउंड पर उनके रिकॉर्ड को देखते हुए साफतौर पर पलड़ा भारी कहा जा सकता है. कोलकाता ने जो पिछला मैच अपने होम ग्राउंड पर खेला था उसमें टीम के स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर 9 विकेट हासिल किए थे. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मुकाबले में उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए काफी बेहतर खेल दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें...