KKR vs SRH: कोलकाता ने जीता टॉस, जेसन रॉय को नहीं मिला मौका, वाशिंगटन सुंदर बाहर, ऐसी है प्लेइंग इलेवन
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन के 19वें लीग मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की टीम आमने-सामने हैं. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
Indian Premier League 2023 Match 19, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन के 19वें लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमों के बीच में यह रोमांचक मुकाबला कोलकाता टीम के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अब तक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में 3-3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से केकेआर की टीम ने 2 जबकि हैदराबाद ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगादीशन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद – मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
🚨 Toss Update 🚨@KKRiders win the toss and elect to field first against @SunRisers.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/77S1a7knB9
नितीश राणा की कप्तानी में कोलकाता ने दिखाया अब तक शानदार प्रदर्शन
इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी की जिम्मा नितीश राणा संभाल रहे हैं. उनके लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद केकेआर की टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहले आरसीबी को अपने घर पर 81 रनों से मात दी और उसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोमांचक तरीके से 3 विकेट से मैच को अपने नाम किया था. इस समय कोलकाता की टीम प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
हैदराबाद की टीम ने पिछले मैच में तोड़ा लगातार हार के सिलसिले को
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए नए सीजन की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. उन्हें अपने पहले लीग मुकाबले में 72 रनों की बड़ी हार का सामना राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में करना पड़ा था. इसके बाद टीम को अपने दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट से मात मिली. हैदराबाद की टीम ने तीसरे मैच में शानदार तरीके से वापसी करते हुए पंजाब के खिलाफ 8 विकेट से मैच में जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता भी खोला.
यह भी पढ़ें...