IPL 2023: इम्पैक्ट प्लेयर नियम के जरिए पंजाब में ऋषि धवन की एंट्री, कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को दिया मौका
Indian Premier League: आईपीएल के इस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर का एक नया नियम भी देखने को मिल रहा है, जिसमें दूसरे मुकाबले में पंजाब ने ऋषि धवन तो कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया.
![IPL 2023: इम्पैक्ट प्लेयर नियम के जरिए पंजाब में ऋषि धवन की एंट्री, कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को दिया मौका IPL 2023 Match 2 PBKS vs KKR Rishi Dhawan in and Bhanuka Rajapaksa OUT in Punjab And Venkatesh Iyer in And Varun Chakaravarthy Out in KKR As Impact Player rule IPL 2023: इम्पैक्ट प्लेयर नियम के जरिए पंजाब में ऋषि धवन की एंट्री, कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को दिया मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/0d9b7419a4d6745f71055acfc6e32cb61680353832140582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में इस कुछ नए बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें एक नया नियम इम्पैक्ट प्लेयर का भी देखने को मिल रहा है. इस नियम के जरिए कोई टीम अपने एक खिलाड़ी को मैच के दौरान बदल सकती है और सीजन के दूसरे मुकाबले में भी इसका प्रयोग होते हुए देखने को मिला, जिसमें पंजाब किंग्स ने पहले भानुका राजपक्षे की जगह पर ऋषि धवन को शामिल किया वहीं इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वरुण चक्रवर्ती की जगह पर वेंकटेश अय्यर को शामिल किया.
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद जब गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वरुण चक्रवर्ती जो एक मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर पहचाने जाते हैं उन्होंने इस मुकाबले में अपने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देने के साथ शिखर धवन का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया.
Ready to make an 𝙞𝙢𝙥𝙖𝙘𝙩! 👊@rishid100 comes in as our 1st ever impact player! ⬅️!#PBKSvKKR #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/P9kKsuL2bJ
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2023
Venkatesh ↔️ Varun pic.twitter.com/oQ6HqZJxmB
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 1, 2023
वहीं पंजाब किंग्स में भानुका राजपक्षे के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए बल्ले से सर्वाधिक रन बनाते हुए 50 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही.
सैम करन ने बल्ले से दिखाया दम
इस आईपीएल सीजन के लिए जब मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था तो उसमें सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले ऑलराउंडर सैम करन ने सीजन के पहले मुकाबले में बल्ले से दम जरूर दिखाया, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स की पारी के दौरान अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 26 रनों नाबाद पारी खेली जिसमें 2 शानदार छक्के भी शामिल थे. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के बल्ले से भी 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें...
Video: विराट कोहली को आउट करना चाहते हैं आंद्रे रसेल, मैच से पहले KKR के धांसू खिलाड़ी का बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)