Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने अपने चौथे लीग मुकाबले में दूसरी जीत दर्ज करने के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में 8वां स्थान हासिल कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई की टीम को 20 ओवरों में 186 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 17.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. केकेआर की यह इस सीजन में अब लगातार दूसरी हार है, जिसमें इस मैच में टीम के गेंदबाजों का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला.


इस मैच में हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की हार के बाद निराश कप्तान नितीश राणा ने इस हार के लिए खराब बल्लेबाजी को बड़ा कारण बताया. नितीश ने अपने बयान में कहा कि हमने इस मैच में शायद 15 से 20 रन कम बनाए. इसका श्रेय पीयूष चावला को दिया जाना चाहिए जिन्होंने शानदार गेंदबाजी. मुझे वेंकटेश के लिए थोड़ा खराब लग रहा है, उसने काफी शानदार पारी लेकिन आखिर में हमें हार का सामना करना पड़ा.


नितीश ने आगे कहा कि पूरी टीम को इस बात की जानकारी थी कि केकेआर की तरफ से आईपीएल में यह सिर्फ दूसरी शतकीय पारी है. हमारी टीम के अन्य खिलाड़ी भी आने वाले मैचों में शतकीय पारी खेलते हुए दिखाई देंगे. मुंबई ने हमारे सबसे अच्छे गेंदबाज के खिलाफ प्रहार किया और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. हम पावर प्ले में शायद बेहतर कर सकते थे. मैं गेंदबाजों से और अधिक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद आने वाले मुकाबलों में करता हूं. किसी के लिए भी एक या 2 मैच बुरे साबित हो सकते हैं लेकिन हमारे साथ इस चीज में निरंतरता देखने को मिल रही है और इस पर हमें अपने योजना पर फिर से विचार करना होगा.


कोलकाता की इस सीजन में यह तीसरी हार, प्वाइंट्स टेबल पर 5वें नंबर पर


कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने अभी तक इस सीजन में अब 5 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें से टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में मिली हार के बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 2 मैचों को अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद टीम को पिछले 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: शाहरुख खान पर अनिल कुंबले का बयान, कहा- वह फिनिशर हैं, अब आगामी मैचों में...