Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में जिस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो 17 अप्रैल की शाम को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में फैंस को महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच में मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही टीमों के लिए अभी तक यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.


चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अब तक इस सीजन में 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2-2 मैचों में जीत हासिल कर चुके हैं. चेन्नई की टीम का बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में बैंगलोर की टीम से एक स्थान ऊपर है. इस सीजन आरसीबी के लिए विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उन्होंने अब तक 4 मैच में 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली है.


पिच रिपोर्ट


एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो इस सीजन यहां पर अब तक बल्लेबाजी करना काफी आसान काम दिखाई दिया है. अभी तक इस सीजन में यहां पर 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें स्कोर 170 के पार आसानी से बनते हुए देखने को मिला है. शाम के समय खेले जाने वाले मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करना ओस की वजह से थोड़ा आसान हो जाता है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी.


संभावित प्लेइंग 11


चेन्नई सुपर किंग्स – डीवोन कानवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, महेश तीक्ष्णा, मिचेल सैंटनर, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पर्नेल, वैशाक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज.


आरसीबी बनाम सीएसके हेड टू हेड रिकॉर्ड


आरसीबी और चेन्नई के बीच में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो दोनों ही टीमों के बीच में अभी तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से आरसीबी की टीम को सिर्फ 10 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मैचों में जीत हासिल की है.


कब और कहां कैसे देख सकते यह मुकाबला?


इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी प्रसारण को लेकर बात की जाए तो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 टीवी पर आरसीबी बनाम सीएसके मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और ब्राउजर पर होगी जिसमें फैंस इस मैच का आनंद 4K में भी ले सकते हैं.


मैच प्रिडिक्शन


इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें टॉस काफी अहम भूमिका निभाने वाला है. पिछली बार जब इस मैदान पर शाम के समय मुकाबला खेला गया था, तो उसमें लखनऊ की टीम ने 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया था. ऐसे में इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी बेहतर बल्लेबाजी करने होगी यदि उन्हें मैच में जीत हासिल करनी है.


यह भी पढ़ें...


Watch: गुजरात पर जीत के बाद अश्विन और सैमसन ने लिए हेटमायर के मज़े, यूं मस्ती के मूड में नजर आए राजस्थान के प्लेयर्स