SRH vs MI: हैदराबाद ने जीता टॉस, रोहित की वापसी, जोफ्रा आर्चर को नहीं मिला मौका, ऐसी है प्लेइंग 11
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन के 25वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने हैं. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.
![SRH vs MI: हैदराबाद ने जीता टॉस, रोहित की वापसी, जोफ्रा आर्चर को नहीं मिला मौका, ऐसी है प्लेइंग 11 IPL 2023 Match 25 Sunrisers Hyderabad won the toss and decided to field against Mumbai Indians see playing 11 SRH vs MI: हैदराबाद ने जीता टॉस, रोहित की वापसी, जोफ्रा आर्चर को नहीं मिला मौका, ऐसी है प्लेइंग 11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/159741115111e5a53ffa00a220ebc0ea1681822862775582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023 Match 25, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. दोनों ही टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 2-2 जीत के साथ 8वें और 9वें स्थान पर काबिज हैं.
यहां पर देखिए इस मुकाबले के दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद – मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन.
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.
#SRH have won the toss and elect to bowl first against #MumbaiIndians
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2023
Live - https://t.co/oWfswiuqls #TATAIPL #SRHvMI #IPL2023 pic.twitter.com/SNP3foc7Mw
जोफ्रा आर्चर अभी तक नहीं हुए पूरी तरह फिट, इस मैच में भी नहीं मिला मौका
इस सीजन में सभी को मुंबई इंडियंस की तरफ से जोफ्रा आर्चर के खेलने का इंतजार था, जिनको मुंबई की टीम ने अपने पहले लीग मुकाबले में शामिल भी किया. इसके बाद से लगातार अनफिट होने की वजह से जोफ्रा को अभी तक दूसरा मैच इस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिल सका. इस मैच में सभी को उम्मीद थी कि वह वापसी करेंगे लेकिन मुंबई की टीम में जो एक एकमात्र बदलाव देखने को मिला वह डुआन जानसेन की जगह पर जेसन बेहरनडॉर्फ को टीम में शामिल किया गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है और टीम की तरफ से एक बार फिर से हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें...
सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच छिड़ी जंग हुई और तेज, दादा ने यह कदम उठाकर किया नया वार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)