Indian Premier League 2023 Match 26, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन का 26वां लीग मुकाबला पिंक सिटी जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच में सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगी. राजस्थान की टीम का इस सीजन में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें टीम ने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज करते हुए 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहला स्थान हासिल किया हुआ है.


यहां पर देखिए दोनों की टीमों की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11


राजस्थान रॉयल्स - जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.


लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक और रवि बिश्नोई.


4 सालों के बाद खेला जा रहा सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला


जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 4 सालों के बाद आईपीएल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैदान पर अब तक खेले गए 47 मुकाबलों में से सिर्फ 15 मैचों में ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि 32 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को मैच को अपने नाम किया है.


इस मैदान पर आईपीएल मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 158 रनों के आसपास का देखने को मिला है. यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले तेज गेंदबाज अधिक प्रभावशाली साबित होते हैं. राजस्थान और लखनऊ के बीच में अभी तक आईपीएल इतिहास में 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में राजस्थान की टीम ने मैच को अपने नाम किया है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 Match Fixing: आईपीएल में फिक्सिंग का साया! RCB के मोहम्मद सिराज को एक ड्राइवर ने दिया मोटी रकम का लालच