Indian Premier League 2023 Match 29, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन के 29वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आमने-सामने हैं. चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन 5-5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चेन्नई की टीम ने 3 जबकि हैदराबाद की टीम को सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.


यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, डीवोन कानवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह.


सनराइजर्स हैदराबाद - मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, मार्को यान्सन, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर.






चेन्नई का अभी तक दिखा हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा प्रदर्शन


इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड की बात की जाए तो उसमें चेन्नई की टीम का पलड़ा अब तक साफतौर पर भारी दिखाई दिया है. दोनों टीमों के बीच में खेले गए अभी तक 18 मुकाबलों में से 13 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 5 में सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीतने में कामयाब हो सकी है.


चेपॉक में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रहा अब तक पलड़ा भारी


यह रोमांचक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां बाकी स्टेडियम के मुकाबले लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल दिखाई दिया है. इस स्टेडियम में खेले गए 69 मुकाबलों में से अभी तक 43 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की जबकि सिर्फ 26 बार ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत सकी है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रनों के आसपास का देखने को मिला है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: Ishant Sharma का दिल्ली कैपिटल्स के लिए 'घातक' कमबैक, कप्तान डेविड वॉर्नर ने दिया जीत का क्रेडिट