IPL 2023: दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीत किया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Indian Premier League: आईपीएल 2023 सीजन के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
Indian Premier League 2023 Match 3: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का तीसरा मुकाबला नवाबों के शहर लखनऊ में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में डेविड वॉर्नर कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल में अपना पहला मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिली रोसू, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
🚨 Toss Update from Lucknow 🚨@DelhiCapitals win the toss and elect to field first against @LucknowIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/dMsQFIKdXK
टॉस के बाद दोनों कप्तानों ने दिया यह बयान
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद कहा कि हम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे ताकि हालात को समझने के साथ हमें यह भी पता चल सके कि आखिर कितना लक्ष्य हमें हासिल करना है. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर वॉर्नर ने कहा कि यह थोड़ा कंफ्यूजन करने वाला है. मैं इसके लिए तैयार हूं.
वहीं केएल राहुल ने टॉस हारने के बाद अपने दिए बयान में कहा कि सभी आईपीएल टीमें अपने होम ग्राउंड पर बेहतर खेल दिखाना चाहती हैं, लेकिन अभी तक हमने यहां पर एक भी मैच नहीं खेला है तो हालात के बारे में अधिक कुछ नहीं कह सकता लेकिन यह बल्लेबाजी के लिए जरूर एक बेहतर विकेट साबित होगा.
यह भी पढ़ें...