Indian Premier League 2023 Match 3: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का तीसरा मुकाबला नवाबों के शहर लखनऊ में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में डेविड वॉर्नर कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल में अपना पहला मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी.


यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान.


दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिली रोसू, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार.






टॉस के बाद दोनों कप्तानों ने दिया यह बयान


दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद कहा कि हम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे ताकि हालात को समझने के साथ हमें यह भी पता चल सके कि आखिर कितना लक्ष्य हमें हासिल करना है. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर वॉर्नर ने कहा कि यह थोड़ा कंफ्यूजन करने वाला है. मैं इसके लिए तैयार हूं.


वहीं केएल राहुल ने टॉस हारने के बाद अपने दिए बयान में कहा कि सभी आईपीएल टीमें अपने होम ग्राउंड पर बेहतर खेल दिखाना चाहती हैं, लेकिन अभी तक हमने यहां पर एक भी मैच नहीं खेला है तो हालात के बारे में अधिक कुछ नहीं कह सकता लेकिन यह बल्लेबाजी के लिए जरूर एक बेहतर विकेट साबित होगा.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: जब धोनी के छक्के पर शास्त्री की कमेन्ट्री से फैंस को याद आया वर्ल्ड कप 2011 फाइनल का छक्का, देखें वीडियो