Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत एक बार फिर से मैदान पर देखने को मिल रही है. इस बार दोनों ही टीमों का आमना-सामना राजस्थान टीम के होम ग्राउंड जयपुर में हो रहा है. राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले जब दोनों ही टीम इस सीजन भिड़ी थीं तो राजस्थान ने मैच को 3 रनों से अपने नाम किया था.


यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


राजस्थान रॉयल्स – जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पद्दिकल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जेम्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा.


चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डीवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, अकाश सिंह.






सवाई मानसिंह स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का रहा पलड़ा भारी


दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 48 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 32 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है और सिर्फ 16 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी. हालांकि इस सीजन अभी तक यहां पर जो एक मुकाबला खेला गया उसमें लखनऊ की टीम ने राजस्थान को 10 रनों से जरूर मात दी थी.


राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक आईपीएल इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ 27 बार खेल चुकी हैं, इसमें से 15 बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जबकि 12 राजस्थान की टीम ने जीत हासिल की है.


यह भी पढ़ें...


Dinesh Karthik: पिछले सीजन के हीरो इस बार साबित हो रहे हैं जीरो