Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 38वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दोनों ही टीमों की यह दूसरी भिड़ंत होगी. इससे पहले खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने 2 विकेट की करीबी जीत हासिल की थी.


पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को उन्हीं के घर पर शानदार तरीके से मात दी थी. पंजाब के लिए पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी में कप्तान सैम करन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सभी को प्रभावित किया था. पॉइंट्स टेबल में इस समय पंजाब की टीम 6ठे नंबर है, जिसमें उन्होंने 7 में से अब तक 4 मुकाबलों को अपने नाम किया है.


वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की बात की जाए तो उनके लिए यह सीजन अच्छा नहीं कहा जा सकता. लखनऊ की टीम को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 7 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें वह एक समय मैच को काफी आसानी से जीतते हुए नजर आ रहे थे. टीम अब पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में 4 जीत के बाद चौथे स्थान पर है.


पिच रिपोर्ट


पंजाब और लखनऊ के बीच में यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो अब तक खेले गए 59 आईपीएल मुकाबलों में 33 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 26 बार मैच को अपने नाम कर सकी है. यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 रनों के करीब का देखने को मिला है.


संभावित प्लेइंग 11


पंजाब किंग्स – अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियम लिविंगस्टन, सैम करन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.


लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन उल हक.


मैच प्रिडिक्शन


इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें पंजाब किंग्स का पलड़ा उनका फॉर्म देखते हुए भारी कहा जा सकता है. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को जीत हासिल करने के लिए काफी बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन करना होगा. वहीं टॉस भी काफी अहम साबित होगा क्योंकि दूसरी बल्लेबाजी के समय ओस की वजह से रन बनाना थोड़ा आसान काम हो जाता है.


यह भी पढ़ें...


मेडन ओवर फेंकने में ट्रेंट बोल्ट आगे, डॉट बॉल्स में सिराज नंबर-1; IPL 2023 में गेंदबाजी से जुड़े 10 खास आंकड़े