KKR vs GT: गुजरात ने जीता टॉस, जेसन रॉय बाहर, शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में नहीं मिली जगह, ऐसी हैं दोनों टीमें
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन का 39वां लीग मुकाबला कोलकाता और गुजरात के बीच ईडन गार्डन्स पर खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 39वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई है. गुजरात की टीम में जो एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, वह शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलना, उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं कोलकाता की टीम ने जेसन रॉय के पूरी तरह फिट ना होने की वजह से रहमुनल्लाह गुरबाज को टीम में शामिल किया है.
इस सीजन में इससे पहले जब दोनों ही टीमों की भिड़ंत देखने को मिली थी, तो उसमें कोलकाता ने रोमांचक तरीके से मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया था, जिसमें रिंकू सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए थे. टॉस के ठीक बाद बारिश होने की वजह से मैच के देरी से शुरू होने की उम्मीद है. पिच और मैदान को पूरी तरह से ढक दिया गया है.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स - एन जगदीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड वीजे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात टाइटंस - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोसुआ लिटिल.
🚨 Toss Update 🚨@gujarat_titans win the toss and elect to field first against @KKRiders.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/SZJorCvgb8 #TATAIPL | #KKRvGT pic.twitter.com/ULGknB2aFd
गुजरात की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर
अभी तक इस सीजन भी गतविजेता गुजरात टाइटंस का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम ने अब तक 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. इस समय पॉइंट्स टेबल में गुजरात 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. यदि गुजरात इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होती है, तो वह 12 अंकों के साथ सीधे पहले स्थान पर पहुंच जाएगी.
दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उनके प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. नितीश राणा की कप्तानी में टीम ने इस सीजन में 8 मैचों में से सिर्फ 3 में ही जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें...