Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में खेला गया जिसमें राजस्थान की टीम से खेल के सभी विभाग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 72 रनों से अपने नाम किया, जिसमें जॉस बटलर की 22 गेंदों में 54 की तेज पारी ने अहम भूमिका निभाई थी. इस मैच में राजस्थान की जीत के बाद बटलर को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.


जॉस बटलर ने मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने के बाद कहा यह सीजन की काफी शानदार शुरुआत कही जा सकती. हमारे लिए पिछला सीजन भी काफी बेहतर रहा था और इस बार भी कुछ ऐसी ही शुरुआत हमें मिली है. मैने इस पारी को लेकर पहले से योजना बनाई थी जिसमें हालात को समझने के साथ गेंदबाजों पर दबाव उसी अनुसार डालना था. मैं इस समय अपने खेल का काफी आनंद ले रहा हूं.


इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण मिला था, जिसे बल्लेबाजी के लिए मुफीद हैदराबाद मैदान की पिच पर जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए तेजी के साथ सिर्फ 6 ओवरों के अंदर 85 रनों की शानदार साझेदारी कर दी. इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने भी 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम 20 ओवरों में 203 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.


युजवेंद्र चहल ने गेंद से दिखाया दम और झटके 4 विकेट


राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी में जहां जॉस बटलर के बल्ले का दम देखने को मिला तो वहीं गेंदबाजी में टीम की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कमाल देखने को मिला जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. हैदराबाद की टीम इस मैच में 20 ओवरों में सिर्फ 8 विकेट के नुकसान पर 131 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे एकतरफा हार का सामना करना पड़ा.


 


यह भी पढ़ें...


IN PHOTOS: सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करने पहुंची काव्या मारन, तस्वीरों में देखें कैसे जीता फैंस का दिल