Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 41वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स के बीच में एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब की टीम को लखनऊ के खिलाफ मैच में 56 रनों की बड़ी हार मिली थी.


यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, डीवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा.


पंजाब किंग्स - अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, सिकंदर रजा, सैम करन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.






बेन स्टोक्स की इस मैच में भी नहीं हुई वापसी


इस सीजन अभी तक सिर्फ 2 मुकाबले खेलने वाले बेन स्टोक्स की वापसी का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. सभी को उम्मीद थी कि यह दिग्गज ऑलराउंडर जल्द पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी करेगा. लेकिन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में भी उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया.


बेन स्टोक्स ने इस सीजन खेले 2 मैचों में जहां सिर्फ 15 रन बनाए वहीं सिर्फ 1 ओवर ही गेंदबाजी की. पंजाब किंग्स की टीम में जो एक बदलाव किया गया उसमें हरप्रीत बरार की टीम में वापसी देखने को मिली ताकी गेंदबाजी को मजबूती दी जा सके.


चेन्नई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रहा पलड़ा भारी


चेपॉक में खेले जा रहे इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का हमेशा से पलड़ा भारी दिखाई दिया है. अभी तक एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 70 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 44 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि सिर्फ 26 बार ही दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है.


यह भी पढ़ें...


Photos: रोहित शर्मा ने IPL में जब विपक्षी गेंदबाजों के उड़ाए होश, जानें हिटमैन की टॉप-5 इनिंग्स