Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 44वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में दिल्ली ने मिचेल मार्श को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है, जो चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हुए हैं. इसके अलावा गुजरात टाइटंस की टीम में की प्लेइंग 11 में किसी तरह का बदलाव कप्तान हार्दिक पांड्या ने नहीं किया है.


यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, जोसुआ लिटिल.


दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिली रोसू, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा.






अभी तक गुजरात का दिल्ली के खिलाफ रहा पलड़ा भारी


गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में अभी तक आईपीएल में 2 बार भिड़ंत देखने को मिली है. दोनों ही मैचों में गुजरात की टीम ने जीत हासिल की है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक खेले गए 22 मुकाबलों में से सिर्फ 9 बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 13 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है.


इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 रनों के करीब का अभी तक देखने को मिला है. गुजरात की टीम का इस सीजन अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें टीम पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 4 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर.


 


यह भी पढ़ें...


RCB vs LSG: जानिए कौन हैं आरसीबी की कमर तोड़ने वाले नवीन उल हक, अफगानिस्तान में कहे जाते हैं बुमराह